12 Fail Movie Review a Student Review 12 Fail Movie in Hindi

12 Fail Movie Review in Hindi

इस मूवी को देखर जब थियेटर से जब बाहर निकला तो मेरे मन में यही था की में कितना खुसनसीब हु की मेरे पास वो सब कुछ है जो एक स्टूडेंट के पास होना चाहिए ये मूवी एक सत्ये घटना पर आधारित है 


This Photo Use Movie Poster This Photo Credit Zeestudio


जो की 1997 में, मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र के एक गाँव में अपने परिवार के साथ रहने वाले मनोज कुमार शर्मा (विक्रांत मैसी) अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। मनोज गाँव के एक छोटे से स्कूल में पढ़ता है जो छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नहीं जाना जाता है। जहां शिक्षक छात्रों को परीक्षा में नकल करने की आजादी देते हैं, वहीं छात्र परीक्षा के दिन अपने गणित शिक्षक को सभी प्रश्नों के उत्तर लिखते हुए देखकर बहुत खुश होते हैं। हालाँकि, छात्रों द्वारा अनुभव की गई खुशी अल्पकालिक है क्योंकि डीएसपी दुष्यंत शर्मा (प्रियांशु चटर्जी) स्कूल में आते हैं और अधिकारियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए गिरफ्तार करते हैं। मनोज परीक्षा में असफल हो जाता है और अपने भाई को उसके नए शुरू किए गए व्यवसाय में मदद करना शुरू कर देता है जिसमें लोगों को एक गाँव से दूसरे गाँव तक ले जाना शामिल है। एक लड़ाई के कारण मनोज और उसके भाई को जेल जाना पड़ता है। जब दुष्यन्त ने मनोज और उसके भाई को इस स्थिति से बाहर निकलने में मदद की, तो मनोज को एहसास हुआ कि यदि एक ईमानदार व्यक्ति शक्तिशाली स्थिति में है, तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। देश को बेहतर बनाने की इच्छा के साथ, मनोज ने पीसीएस परीक्षा में बैठने का फैसला किया। घटनाओं की एक शृंखला उसे दिल्ली ले जाती है जहाँ वह आईपीएस परीक्षा में सफलता पाने के लिए तैयारी शुरू करता है।


अब अगर मूवी की बात करे तो मूवी का हर सिन बहुत ही बारीकी से बनाया गया है विक्रांत मस्से ने जो परफोम्स दी है वो तो लाजवाब है यदि आप एक स्टूडेंट हो तो आपको ये मूवी देखनी चाहिए जब आप ये मूवी देखकर जब थियेटर से बाहर निकलोगे तो आप के अन्दर एक मोटिवेशन होगा और आप अपने माँ बाप को कभी नहीं कोसोगे अक्सर में देखा है की जब किसी स्टूडेंट को कामयाबी नहीं मिलती तो वो कहता है की मने इस कोचिंग से पढ़ाई नहीं की वरना मेरे सलेक्शन पका था मुझे वो चीज़ नहीं मिली मुझे वो नहीं मिला इसलिए मेरे सलेक्शन नहीं हुए इस मूवी में ये शिख्या गया है की कसे हालातो से लड़कर कामयाभी को हासिल किया जाता है


देखिये यदि आप इस मूवी का रिव्यु देखने ए है तो में एक्सप्लेन नहीं कर सकता ऐसी मूवी है ये मूवी दिल से जुडी है जो एक स्टूडेंट है समज सकता है मुझे लगता है आज से पहले मने जो मूवी देखी थी वो सभी ऐसी मूवी है जो अपनी लाइफ के 2 से 3 घंटे बर्बाद करे है ये मूवी देखकर मन में एक अलग सा उत्सा और जोस मिलेगा एक नई सुरवात करने का हौसला मिलेगा 


मूवी के अन्दर आपको कॉमडी लव दुख रोना और हसना सब देखने को मिलेगा यदि आप एक माता पिता है तो ये मूवी आपको अपने बचो के लिए जरूर देखनी चाहिए की एक स्टूडेंट की लाइफ में क्या क्या समस्या अति है 


आप लोग मूवी को गलत नजरिये से देखने लगे हो जब भी कोई बड़े स्टार की मूवी अति है तो आप उसे फट से देखने चले जाते हो चाहे उसमे वो आपको चोरी करना ही क्यों न सिखाये आप वो मूवी नहीं देखते जो आपके जीवन में कुछ बदला ला सकती है मूवी के अन्दर काम करने वाला स्टार बड़ा है या नहीं ये कभी नहीं देखना चाहिए उस मूवी में काम करे वाला कब बड़ा स्टार बन जाये ये कोई नहीं कह सकता 

12 Fail Movie Cast

  • Vikrant Massey as Manoj Kumar Sharma

  • Medha Shankar

  • Priyanshu Chatterjee

  • Sanjay Bishnoi

  • Harish Khanna

  • Vikas Divyakirti as Himself

  • Vijay Kumar Dogra as Sundar


This information is on Wikipedia check now
Tejas Movie Review in Hindi
Taylor Swift Movie Review

12 Fail Movie Budget

25 CR

12 Fail Movie Duration

116 minutes of this movie


12 Fail Movie on Ott

वेब सर्च के अनुसार हम ये मूवी 1  साल बाद ott पर देख पाएंगे क्या पता कोई इसके ओट राइट्स भी खरीद सकता है 


Where to Watch 12 Fail movie on Ott

ये मूवी तो अभी आप थियेटर के अलावा कहि भी नहीं देख सकते क्यों की इस मूवी को ott प्लेटफॉर्म पर एक साल बाद रिलीज़ किया जायेगा ये जानकर वेब सर्च के माध्यम से पता चली है इसका कोई सबूत नहीं है की ये एक साल बाद है ott पर आएगी हो सकता है उससे पहले कोई कंपनी इसके राइट्स खरीद ले 


इस पूरी जानकारी का निस्कर्स निकले तो में आपसे यही कहना चाहुगा की कोई गुंडागर्दी और लव स्टोरी मूवी देखने से अच्छा है अपने परिवार के साथ ऐसी एजुकेशनल मूवी देखनी चाहिए यदि अपने ये पोस्ट यह तक पड़ी है तो अपने दोस्तों को भी ये जरूर बेजियेगा 

Post a Comment

Previous Post Next Post