Adivi Sesh Full Biography & story
Adivi Sesh का जन्म 17 दिसंबर 1985 में हैदराबाद में हुआ था वह एक इंडियन फिल्म एक्टर है डायरेक्टर है स्क्रीन्राइटर है और उन्होंने कई सारी तेलुगु फिल्मों में काम भी किया है जैसे के बाहुबली पंजा लेडीज एंड जेंटलमैन उनकी एक फिल्म Kshanam काफी ज्यादा सक्सेसफुल हुआ थी इस फिल्म के लिए उन्हें आईफा अवार्ड भी दिया गया था और नंदी अवार्ड भी दिया गया था सबसे अच्छी स्क्रीन राइटर के लिए
Adivi Sesh का जन्म हैदराबाद में हुए थे लेकिन उसके बाद वह अपने मां-बाप के साथ अमेरिका चले गए और वही अपनी पढ़ाई की और उसके बाद वह वापस इंडिया हैदराबाद आ गए और अपनी आगे की जिंदगी हैदराबाद में शुरू कर दी।
- Born – 17 December 1985 Hyderabad
- Residence – Hyderabad, Andhra Pradesh, India
- Nationality – Indian
- Occupation – Actor, Director, Writer
- Parents – Chadra adivi (father), Bhavani Adivi (mother)
- Wife – Durga Bhavani
- Awards – Nandi Award
- Children – None
- Education – Graduate
- Website – Twitter
Adivi Sesh की पहले की जिंदगी।
आदि विशेष का जन्म 17 दिसंबर 1985 को हैदराबाद में हुआ था जिसके बाद वह कैलिफ़ोर्निया यूनाइटेड स्टेट चले गए और वही जाकर अपनी आगे की पढ़ाई की और उसके बाद उन्होंने अपनी डिग्री भी सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से हासिल किए और और वह वापस अपनी फिल्मी दुनिया की कैरियर शुरू करने के लिए इंडिया आ गए और इंडिया में एक एक्टर डायरेक्टर स्क्रीन्राइटर के तौर पर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर दी।
Adivi Sesh की फिल्मी करियर।
2002 मैं Sontham मूवी में शउन्होंने एक छोटा सा रोल किया था जिसमें वह एक मेहमान का रोल अदा किया थे, उसके बाद उन्होंने 2010 में कर्मा मूवी में एक राइटर और डायरेक्टर के तौर पर काम किया था उसके बाद उन्होंने कई सारी मूवीस में एक्टर के तौर पर काम किया और कई सारे मूवीस के लिए उन्होंने डायरेक्टर और स्क्रीन्राइटर के तौर पर भी काम किया लेकिन बाहुबली जो एक सुपरहिट मूवी थी तेलुगू सिनेमा की इस मूवी में उन्होंने काम किया और उसके बाद उन्होंने कामयाबी की ऊंचाइयों को छू दिया आज वह तेलुगू सिनेमा के बड़े एक्टर डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर के तौर पर जाने जाते हैं।
उन्हें आइफा अवॉर्ड और नंदी अवार्ड भी दिया गया है बेस्ट स्क्रीनप्ले राइटर के लिए Kshanam मूवी के लिए।