Ravi Teja Biography & life Story
Ravi Teja का पूरा नाम Ravi Shankar Raju Bhupatiraju है जिनका जन्म 26 जनवरी 1968 को Jaggampeta आंध्र प्रदेश में हुआ था रवि तेजा एक जाने-माने इंडियन फिल्म एक्टर है जो ज्यादातर तेलुगू सिनेमा में नजर आते हैं एक्शन कॉमेडी फिल्में उन्होंने करीब 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और तेलुगू सिनेमा के हाईएस्ट पैड एक्टर में से एक है और इंडिया के सबसे पैसे वाले एक्टर में से भी एक है।
Ravi Teja को कई सारे अवार्ड भी मिल चुके हैं बेस्ट एक्टर के लिए नंदी अवार्ड 2008 में उसके बाद उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है।
- Born – 26 January 1968 Jaggampeta, Andhra Pradesh
- Residence – Andhra Pradesh, India
- Nationality – Indian
- Occupation – Actor
- Parents – Raj Gopal Raju (father), Rajya Lakshmi Bhupatiraju (mother)
- Wife – Kalyani
- Awards – Cinamaa award, Nandi award
- Children – Mokshadha Bhupatiraju and Mahadhan Bhupatiraju
- Education – Bachelor Of Arts
- Website – Twitter
Ravi Teja की पहले की जिंदगी।
Ravi Teja के पिता का नाम Raj Gopal Raju है और उनकी माता का नाम Rajya Lakshmi Bhupatiraju है जिनका जन्म Jaggampeta आंध्र प्रदेश में हुआ था उनके पिता एक फार्मेसिस्ट थे। रवि तेजा ने N.S.M. Public School विजयवाड़ा से पढ़ाई किया है और उसके बाद उन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट्स सिद्धार्थ डिग्री कॉलेज विजयवाड़ा से किया था। इसके बाद 1988 में चेन्नई से उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत की फिल्म इंडस्ट्री में। 2002 में रवि तेजा ने कल्याणी से शादी कर ली और उनके दो बच्चे हैं Mokshadha and Mahadhan Bhupatiraju।
Ravi Teja की फिल्म इंडस्ट्री करियर।
Ravi Teja ने जब 1988 में चेन्नई से अपनी film इंडस्ट्री की करियर की शुरुआत की थी तब उन्हें सबसे पहले मूवी Karthavyam में एक छोटा सा रोल मिला था 1990 में जिसके बाद उन्होंने 3 साल तक कई छोटे-मोटे रोल किए इसके बाद उन्होंने कई दिनों तक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड और तेलुगू इंडस्ट्री में भी काम किया।
1997 में जब वो असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम ही कर रहे थे तब रवि तेजा को Srinu Vaitla फिल्म में एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर उन्हें रोल मिला जिसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीचर फिल्म इन तेलुगू दिया गया। उसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया। इसके बाद रवि तेजा को 2001 में एक लीड रोल दिया गया Itlu Sravani Subramanyam में और यह मूवी काफी ज्यादा सक्सेसफुल साबित हुई और रवि तेजा यहां से एक बड़े एक्टर के तौर पर उभरने लगे और उसके बाद उन्होंने देखते ही देखते कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और सभी फिल्में काफी ज्यादा सक्सेसफुल रही और रवि इंडिया के टॉप रिचेस्ट एक्टर में शामिल हो गए और टॉप हाईएस्ट पैड एक्टर में से एक बन गए forbes के मुताबिक उनकी 1 साल की इनकम करीब 16 करोड़ से ज्यादा है जो उन्हें इंडिया के टॉप 100 रिचेस्ट सेलिब्रिटी में शामिल करता है।
इसके बाद 2011 के बाद भी उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और कई सारे ब्रांड के एंबेसडर भी बने।